scorecardresearch
 

अगला वर्ल्ड कप खेलूंगा: उथप्पा

भारत के आक्रामक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को उम्मीद है कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए वह भारतीय टीम में जगह बनाने में जरूर कामयाब होंगे.

Advertisement
X

भारत के आक्रामक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को उम्मीद है कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए वह भारतीय टीम में जगह बनाने में जरूर कामयाब होंगे.

Advertisement

हालांकि भारत के साथ हालिया ऑस्ट्रालिया दौरे में उथप्पा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. उथप्पा का मानना है कि अब वह रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.

उथप्पा ने कहा कि मैं भी हर किसी की तरह उम्मीद लगाए हुए हूं. मुझे भी लगता है कि प्रत्येक की तरह मेरी भी अच्छी संभावना है. मैं अब प्रत्येक टूर्नामेंट विशेषकर रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करके भारत की विश्व कप टीम में जगह पक्‍की करने की कोशिश करूंगा.

उथप्पा ने कहा कि पिछले दो साल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और इसलिए उन्हें विश्व कप की टीम में जगह बनाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, मैं पिछले दो साल में विभिन्न घरेलू टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज रहा. मुझे रन बनाने के अपने कौशल और योग्यता पर पूरा भरोसा है. अगले कुछ महीने मेरे लिये दिलचस्प होंगे.

Advertisement

उथप्पा के लिए 2014 का इंडियन प्रीमियर लीग काफी अच्छा रहा, जिसमें उन्होंने 660 रन बनाए थे. इस बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या इंग्लैंड दौरे के लिये टीम में नहीं चुने जाने से उन्हें निराशा हुई, उन्होंने कहा, हां मैं निराश था लेकिन मैंने सोचा ऐसा चलता है.

उथप्पा ने कहा कि मैं अच्छा प्रदर्शन करके वापसी की क्षमता रखता हूं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने चयन को सही साबित कर सकता हूं.

Advertisement
Advertisement