scorecardresearch
 

यूपीसीए में विवादों के घेरे में रहे महाप्रबंधक का इस्तीफा

हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के महाप्रबंधक प्रशासन वित्त, जीएम एडमिन एंड फायनेंस मयंक बाजपेयी ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया. वाजपेयी यूपीसीए के निदेशक और उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के पितामह समझे जाने वाले ज्योति बाजपेयी के पुत्र है.

Advertisement
X

हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के महाप्रबंधक प्रशासन वित्त, जीएम एडमिन एंड फायनेंस मयंक बाजपेयी ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया. वाजपेयी यूपीसीए के निदेशक और उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के पितामह समझे जाने वाले ज्योति बाजपेयी के पुत्र है.

Advertisement

यूपीसीए के निदेशक मदन मोहन मिश्रा ने आज बताया कि महाप्रबंधक मयंक वाजपेयी का इस्तीफा मिल गया है और उसे यूपीसीए के अध्यक्ष गौर हरि सिंहानिया को सौंप दिया गया है, जिसे उन्होंने तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया. उनसे पूछा कि आखिर उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इस पर मिश्रा ने कहा कि इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ने की बात कही गई है. यूपीसीए के सूत्रों की मानें तो पिछले वर्ष नवंबर माह में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच के बाद से मयंक वाजपेयी की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे, क्योंकि उनके ऊपर स्टेडियम की क्षमता से अधिक लोगों को पास दिए जाने की बात सामने आई थी. इसके अलावा मैच के टिकट भी नही बिके थे, लेकिन स्टेडियम के बाहर हजारों दर्शक पास लिए खड़े थे.

Advertisement

मैच आयोजन में कुछ वित्तीय अनियमितताओं की बात भी सामने आई थी, लेकिन उसकी पुष्टि नही हो पाई थी. इसके अलावा जब एक साल पहले मयंक वाजपेयी की नियुक्ति हुई थी तब भी यूपीसीए के सदस्यों ने काफी विरोध किया था क्योंकि मयंक का और क्रिकेट का दूर दूर तक कोई नाता नही था. वह रणजी या कोई अन्य मैच भी कभी नही खेले थे, बल्कि वह एक चार्टेड एकाउंटेट थे, चूंकि वह ज्योति वाजपेयी के पुत्र थे इसलिये उन्हें यूपीसीए का जीएम बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement