scorecardresearch
 

काउंटी टीम डरहम के लिए खेलेंगे वरुण एरोन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण एरोन इंग्लिश काउंटी सीजन के आखिरी कुछ मैच क्लब डरहम के साथ खेलेंगे.

Advertisement
X
वरुण एरोन
वरुण एरोन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण एरोन इंग्लिश काउंटी सीजन के आखिरी कुछ मैच क्लब डरहम के साथ खेलेंगे. एरोन टीम में जॉन हासटिंग्स की जगह लेंगे, जो चैंपियंस लीग टी-20 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने के लिए भारत आ रहे हैं.

Advertisement

एरोन काउंटी चैंपियनशिप्स के आखिरी दो मैच नॉर्थम्पटनशायर और वार्कविकशयर के खिलाफ खेलेंगे. एरोन ने हाल में भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में खेलते हुए पांच विकेट लिए. एरॉन ने 2011 में इंटरनेशनल टेस्ट में पर्दापण किया और अभी तक भारत की ओर से तीन टेस्ट और आठ वनडे खेल चुके हैं.

एरोन फिलहाल 10 दिनों के लिए ग्लेन मैकग्राथ के मार्गदर्शन में तेज गेंदबाजी की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वह अगले हफ्ते इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. एरोन ने डरहम के साथ जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, 'मेरे लिए डरहम के लिए खेलना सम्मान की बात है. मैं हमेशा से इंग्लैंड में काउंटी खेलना चाहता था. मुझे खुशी है कि यह मौका जल्द ही आ गया.'

Advertisement
Advertisement