श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनिस खान रंगना हेराथ की गेंद पर कैच आउट हुए, लेकिन ये कोई साधारण कैच नहीं था. यूनिस खान का ये कैच निरोशन डिकवेला ने लपका, लेकिन इसमें सबसे बड़ा हाथ कौशल सिल्वा का था.
हेराथ की गेंद पर यूनिस ने फॉरवर्ड डिफेंस शॉट खेला, गेंद उनके जूते से लगी और सिली प्वॉइंट पर खड़े सिल्वा तक पहुंची. सिल्वा ने गेंद पकड़ी, इस दौरान यूनिस अपनी क्रीज से बाहर आ चुके थे. सिल्वा ने उन्हें रनआउट करने के लिए गेंद विकेट की ओर फेंकी और गेंद पहुंच गई विकेटकीपर डिकवेला के दस्तानों में.
सिल्वा को खुद भी अंदाजा नहीं था कि यूनिस के बल्ले से लगने के बाद गेंद मैदान पर नहीं बल्कि उनके जूते पर लगकर उछली थी. इसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने आउट की अपील की. रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद यूनिस के जूते पर लगकर उछली थी और उन्हें थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया. पहले टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाला ये पाकिस्तानी बल्लेबाज महज 13 रन बनाकर आउट हो गया.
लेकिन जिस तरह से ये कैच लपका गया, वो वाकई अद्भुत था. देखें कैसे लपका गया ये कैचः