ओलंपिक रजत पदक विजेता पिस्टल निशानेबाज विजय कुमार राष्ट्रमंडल खेलों के बुधवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे.
भारतीय दल के नेता राज सिंह ने मंगलवार को कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिये विजय कुमार को भारतीय दल का ध्वज वाहक चुना गया है.’
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त को रिजर्व रखा गया है.
इस बीच खेल सचिव अजित एम सरन, आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन और आईओए महासचिव राजीव मेहता ने खेल गांव जाकर भारतीय खिलाड़ियों से बात की.