scorecardresearch
 

हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद से बर्खास्त हो सकते हैं विजेंदर

भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह से हरियाणा पुलिस में डीएसपी का पद छीना जा सकता है.खबरों के मुताबिक हरियाणा पुलिस के उच्चाधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह (फाइल फोटो)
विजेंदर सिंह (फाइल फोटो)

भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह से हरियाणा पुलिस में डीएसपी का पद छीना जा सकता है.खबरों के मुताबिक हरियाणा पुलिस के उच्चाधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement

हुड्डा सरकार ने बनाया था डीएसपी
भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार द्वारा बॉक्सिंग में विजेंदर की उपलब्धियों के चलते उन्हें सम्मान स्वरूप हरियाणा पुलिस में डीएसपी की पोस्ट दी गई थी,अभी तक विजेंदर प्रोबेशन पर हैं और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं की है. हरियाणा पुलिस के एक उच्चाधिकारी के मुताबिक अगर विजेंदर चाहें तो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन प्रोफेशनल बॉक्सर होने के बाद भी अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसके अंतर्गत उन्हें पदमुक्त किया जा सकता है.

पहले नोटिस देगी हरियाणा पुलिस
अधिकारी के मुताबिक हरियाणा पुलिस विजेंदर को एक नोटिस इशू करने वाली है जिसमें उनसे उनका विचार पूछा जाएगा. सरकारी नियमों के मुताबिक एक सरकारी मुलाजिम होते हुए विजेंदर कोई और नौकरी नहीं स्वीकार कर सकते,इसके लिए उन्हें सरकार से अनुमति लेनी होगी. अधिकारी के मुताबिक वो मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कोई कार्यवाही नहीं करेंगे बल्कि पहले वो विजेंदर से उनका पक्ष जानेंगे.

Advertisement

विजेंदर बने प्रोफेशनल बॉक्सर
आपको बता दें कि इससे पहले भारत के सबसे कामयाब बॉक्सरों में शुमार किए जाने वाले विजेंदर ने अपने एमेच्योर कैरियर को तौबा करते हुए प्रोफेशनल बॉक्सर बनने का फैसला किया था. जिसके बाद बीते सोमवार को उन्होंने लंदन में क्वींसबेरी प्रमोशन्स के साथ कुछ वर्षों की डील साइन की थी. बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय संस्था के नियमों के मुताबिक प्रोफेशनल बनने के बाद अब विजेंदर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अयोग्य हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement