प्रोफेशनल मुक्केबाजी के नॉकआउट चरण में भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह ने लगातार चौथी जीत हासिल की है. शनिवार को विजेंदर ने लिवरपूल ईको एरेना में हंगरी के 20 साल के सुपर मिडलवेट मुक्केबाज एलेक्जेंडर होरवाथ को तीन राउंड तक चले मुकाबले में हरा दिया.
दो अप्रैल को है अगला मुकाबला
विजेंदर को मुक्केबाज होरवाथ ने अच्छी चुनौती दी, लेकिन तीसरे राउंड में भारतीय स्टार ने उन्हें हराने में कामयाबी हासिल की. विजेंदर ने जीत के बाद सभी को शुक्रिया अदा किया और आगे की जीत के लिए दुआएं मांगी. विजेंदर का अगला मुकाबला दो अप्रैल को हैरो में होगा, जिसकी ट्रेनिंग सोमवार से शुरू हो रही है.
— Vijender Singh (@boxervijender) March 12, 2016
शहीदों के नाम की अपनी जीत
मैच के बाद विजेंदर ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि मुझे क्या हुआ, मुझे लगता है कि वह बहाना बनाकर बाहर निकलना चाहता था. इस साल में यह मेरे लिए अच्छी शुरआत है. मैं एक और नॉकआउट मैच जीत कर खुश हूं. मेरे ख्याल से भारत में इस साल (11 जून को) होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया के खिताबी मुकाबले से पहले मेरे लिए यह शानदार शुरुआत है.' विजेंदर ने अपनी जीत जम्मू-कश्मीर और पठानकोट में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों के नाम किया है.
I dedicate this victory to the Martyrs of the Indian Armed Forces during terrorist attacks in Jammu and Pathankot 🙏🏽 pic.twitter.com/rvuX0zFUy9
— Vijender Singh (@boxervijender) March 12, 2016
रिंग में सिर्फ देश का था ध्यान
विजेंदर ने कहा था कि उनका सपना भारत में अपने देशवासियों के सामने रिंग में उतरने का है और वह होरवाथ को उस राह में आड़े नहीं आने देंगे. विजेंदर जून में भारत में पहला खिताबी मुकाबला डब्ल्यूबीओ एशिया खेलेंगे. विजेंदर ने ट्वीट कर बताया, 'रिंग में उतरते वक्त मैंने सिर्फ अपने देश और अपने देश के झंडे के बारे में सोचा और मुझे भारतीय होने पर गर्व है.'
When I enter ring, l only think about my country and my flag. Proud to be an Indian #4thBout
— Vijender Singh (@boxervijender) March 12, 2016