scorecardresearch
 

विजेंदर बोले- अफ्रीकी चैंपियन अर्नेस्ट को 'नॉकआउट' कर दूंगा

विजेंदर ने कहा, ' अर्नेस्ट मुझे हल्के में ना ले, मैं उसे शुरुआती दौरों में ही पटखनी दे दूंगा.'

Advertisement
X
विजेंदर
विजेंदर

Advertisement

प्रो-बॉक्सर विजेंदर सिंह को उम्मीद है कि 23 दिसंबर को अफ्रीकी चैंपियन घाना के अर्नेस्ट अमुजु के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह नॉकआउट जीत के साथ अपने दोहरे खिताब का बचाव करेंगे. पेशेवर मुक्केबाजी में अपने सभी 9 मुकाबले जीतने वाले विजेंदर के पास डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट का खिताब भी है. उन्होंने विदेश में 6 जीत दर्ज करने के साथ देश में तीन मुकाबलों में अपना परचम लहराया है. देश में यह उनका चौथा मुकाबला होगा.

विजेंदर ने कहा, ' अर्नेस्ट मुझे हल्के में ना ले, मैं उसे शुरुआती दौरों में ही पटखनी दे दूंगा. इस साल का यह मेरा आखिरी मुकाबला होगा और साल का अंत जीत के साथ करना चाहूंगा वह भी नॉकआउट जीत के साथ.’ इससे पहले अर्नेस्ट ने चेतावनी देते हुए कहा था कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जब वह विजेंदर सिंह से भिड़ेंगे उसे ‘तोड़ के रख’ देंगे.

Advertisement

इस मुकाबले से विजेंदर अपने रिकार्ड को 10-0 करने के लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं. विजेंदर ने कहा, ‘मेरे प्रशिक्षक ली बीयर्ड और जॉन जायस भारत में है और हमने अर्नेस्ट के वीडियो देखे हैं. इससे पहले हुए मुकाबले में मेरा विरोधी बाएं हाथ का मुक्केबाज था और अब अर्नेस्ट परंपरागत मुक्केबाज है, इसलिए विरोधी के अनुसार अपनी तकनीक में बदलाव करने के लिए मैंने अपनी तकनीक पर काफी मेहनत की है.’

बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले इस मुक्केबाज ने कहा, ‘मेरे कोच ने उनके खिलाफ रिंग में लड़ने के लिए योजनाएं बनाई हैं. मैं इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हूं. मुझे पता है अर्नेस्ट मुझ से ज्यादा अनुभवी है. अर्नेस्ट ने पेशेवर मुक्केबाजी के 25 मुकाबलों में से 23 में जीत दर्ज की है, लेकिन एमेच्योर मुक्केबाजी का मेरा अनुभव उसके खिलाफ पेशेवर मुक्केबाजी में काम आएगा.’

Advertisement
Advertisement