नाडा ने बुधवार को डोप टेस्ट के लिए बॉक्सर विजेंदर सिंह का ब्लड सैंपल लिया. विजेंद्र का ब्लड सैम्पल सुबह लिया गया.
इससे पहले खेल मंत्रालय ने नाडा को विजेंदर का ब्लड सैंपल लेने को कहा था लेकिन नाडा ने इससे साफ इंकार कर दिया था. नाडा के इंकार से खेल मंत्रालय को थोड़ी हैरानी भी हुई थी. नाडा ने इस मामले में खेल मंत्रालय को कहा कि वह उनकी बात मानने के लिए बाध्य नहीं है और वह प्रोटोकॉल के हिसाब से चलेंगे.
गौरतलब है कि बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर पर शौकिया तौर पर ड्रग्स लेने का आरोप है. विजेंदर पर पंजाब पुलिस ने 12 बार हेरोइन का सेवन करने का आरोप लगाया है. विजेंदर ने बाल और रक्त का नमूना देने से इनकार कर दिया था जिसके कारण अभी तक उनका परीक्षण नहीं किया गया है.