इसी वर्ष पेशेवर मुक्केबाजी अपनाने वाले भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने शनिवार को ब्रिटेन के मुक्केबाज सोन्नी व्हाइटिंग को मात देते हुए पेशेवर मुक्केबाजी में विजयी आगाज किया. मैनचेस्टर अरेना में हुए पेशेवर मुक्केबाजी के अपने पहले मुकाबले में विजेंद्र अपने प्रतिद्वंद्वी व्हाइटिंग पर स्पष्ट तौर पर भारी नजर आए. I am very happy, its just the beginning, I will work harder, I have to be a professional champion one day-Vijender Singh
विजेंदर ने बेहद आत्मविश्वास के साथ रिंग में प्रवेश किया और मुकाबले के दौरान वह पूरी तरह निडर नजर आए . तीन-तीन मिनट के शुरुआती दो राउंड में कोई भी मुक्केबाजी स्पष्ट बढ़त तो हासिल नहीं कर सका, लेकिन विजेंदर अधिक नियंत्रण में दिखे. पहले ही बाउट में विजेंदर ने व्हाइटिंग को पीछे धकेल दिया और रिंग तक के किनारे तक धकेल ले गए.
तीसरा बाउट निर्णायक रहा. तीसरे बाउट में विजेंदर ने पेशेवर मुक्केबाजी में तीन मुकाबले खेल चुके व्हाइटिंग पर जोरदार हमले किए और कई क्लीयर पंच लगाए.
जीत के बाद विजेंद्र सिंह ने कहा- मैं बहुत खुश हूं, अभी तो ये शुरुआत है.
इनपुट...IANS.