भारत के नंबर एक मुक्केबाज विजेंदर सिंह के लिये रोजमर्रा का ट्रेनिंग सत्र भी खास बन गया क्योंकि राष्ट्रमंडल खेल गांव में आज यहां उन्हें प्रिंस चार्ल्स के ट्रेनिंग स्थल पर दौरे से बातचीत करने का मौका मिला.
विजेंदर खेल गांव में ट्रेनिंग स्थल पर राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू की अगुवाई में अभ्यास कर रहे थे, तभी प्रिंस चार्ल्स वहां पहुंच गये. वह आज राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी विजेंदर ने कहा, ‘मुझे काफी खुशी हुई जब वे हमें ट्रेनिंग करते हुए देखने आये. मुझे अधिकारिक रूप से उनसे मिलाया गया और उन्होंने पिछले दो वर्षों में भारतीय मुक्केबाजों के प्रदर्शन की प्रशंसा शुरू कर दी.’
चौबीस वर्षीय विजेंदर पिछले साल बकिंघम पैलेस में क्वींस बेटन प्राप्त करने वाले भारतीय दल का हिस्सा थे. उन्होंने कहा, ‘वे हमारे कोच संधू सर से मिले और उनसे भारतीय मुक्केबाजी के बारे में पूछा.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने भी थोड़ी देर बाद उनसे बातचीत की, लेकिन यह यादगार अनुभव था.’