scorecardresearch
 

भारत में प्रो बॉक्सिंग लीग लाएंगे विजेंदर

भारत के पहले पेशेवर मुक्केबाज ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह पेशेवर मुक्केबाजी में शुरुआती सफलता से काफी खुश हैं. वह भारत में अगले साल तक प्रो बॉक्सिंग लीग शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
विजेंद्र सिंह की फाइल फोटो
विजेंद्र सिंह की फाइल फोटो

भारत के पहले पेशेवर मुक्केबाज ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह पेशेवर मुक्केबाजी में शुरुआती सफलता से काफी खुश हैं. वह भारत में अगले साल तक प्रो बॉक्सिंग लीग शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है‍ कि विजेंदर ने पेशेवर मुक्केबाजी में शानदार आगाज करते हुए अपने पहले दो मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते हैं. विजेंदर ने शनिवार को कहा कि पेशेवर मुक्केबाजी में अभी उन्हें काफी लंबा सफर तय करना है और विश्व स्तर पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी होगी, जिसे वह कदम दर कदम ही पूरा करना चाहेंगे.

'कई निवेशकों और प्रमोटरों से बातचीत'
विजेंदर ने कहा, 'अगले साल तक हम भारत में प्रोफेशनल मुक्केबाजी का लीग टूर्नामेंट लाने की कोशिश करेंगे. इस पर मेरी कई प्रमोटरों और निवेशकों से बात चल रही है.' विजेंदर के एमेच्योर मुक्केबाजी छोड़कर प्रोफेशनल मुक्केबाजी से जुड़ने की काफी आलोचनाएं हुईं. हालांकि, विजेंदर ने कहा कि देश के लिए ओलंपिकक में पदक जीतना उनके जीवन का सबसे अहम क्षण है.

'स्वर्ण नहीं जीत पाना सबसे दुखद पल'
विजेंदर ने आगे कहा, 'ओलंपिक मेडल मेरे लिए सबकुछ है और वह मैं उस अहसास को बयान नहीं कर सकता. उस एक पदक ने मेरा जीवन बदल कर रख दिया.' ओलंपिक में स्वर्ण न जीत पाने पर मलाल व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, 'बीजिंग ओलंपिक-2008 में क्वार्टर फाइनल में न जीत पाना मेरे लिए सबसे दुखद पल था. अगर मैं अपने जीवन में कुछ बदलना चाहूं तो मैं उस क्षण को बदलना चाहूंगा.'

Advertisement

ओलंपिक में स्वर्ण न जीत पाने की भरपाई प्रोफेशनल मुक्केबाजी में खिताब जीत कर पाने के सवाल पर विजेंदर ने कहा, 'ओलंपिक में स्वर्ण जीतने की भरपाई किसी चीज से नहीं हो सकती.' प्रोफेशनल मुक्केबाजी में पहले सोनी व्हाइटिंग और फिर डीन गिलेन को एकतरफा मुकाबले में चित करने के बाद विजेंद्र अब 19 दिसंबर को अगला मुकाबला खेलेंगे. शुरुआती दोनों मुकाबले चार राउंड के थे, वहीं अगला मुकाबला छह राउंड का होगा.

-इनपुट IANS से

 

Advertisement
Advertisement