भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह शनिवार को मैनचेस्टर ऐरना में अपने पहले छह राउंड के मुकाबले में उतरेंगे. विजेंदर ने कहा कि उन्हें अपने तीसरे पेशेवर मुकाबले में अनुभवी सामेट हुसीनोव को हराने के लिये अतिरिक्त राउंड की जरूरत नहीं पड़ेगी. हरियाणा के भिवानी के इस मिडिलवेट मुक्केबाज ने पेशेवर बनने के लिये अपने दोनों मुकाबले आसानी से जीते.
विजेंदर ने अक्टूबर में सोनी व्हाइटनिंग को तीन राउंड में जबकि नवंबर में डीन जिलेन को एक राउंड में हरा दिया था. अब उन्हें वर्ष के अपने आखिरी मुकाबले में बुल्गारिया के हुसीनोव का सामना करना है. विजेंदर को लगता है कि हुसीनोव को वह तीन राउंड के अंदर बाहर का रास्ता दिखा देंगे.
उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और शनिवार की रात को हुसीनोव पर मुक्के जड़ने के लिये तैयार हूं. यह मेरे पेशेवर मुक्केबाजी करियर में एक और प्रगति है कि मुझे छह राउंड का मुकाबला लड़ना है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हुसीनोव के खिलाफ मुझे इतने राउंड की जरूरत पड़ेगी.'
विजेंदर ने कहा, ‘अधिक राउंड में खेलना और अनुभव हासिल करना अच्छा है लेकिन मैं उत्तेजना और नाकआउट चाहता हूं. जब हम खिताबी मुकाबले लड़ेंगे तब राउंड की बात होगी अभी तो मैं अपने प्रतिद्वंद्वी को जल्द से जल्द बाहर का रास्ता दिखाना चाहता हूं. हुसीनोव के खिलाफ हो सकता है कि मुझे तीन राउंड की जरूरत पड़ेगी.’
दूसरी ओर हुसीनोव ने कहा, ‘मैं इस नौसिखिए मुक्केबाज को कड़ा सबक सिखाउंगा जो मेरी नजर में एक नाटक के मुक्केबाज से ज्यादा कुछ नहीं है और वह कह रहा है कि वह मुझे नाकआउट करेगा. शनिवार को देखना वह कहेगा कि उसे मुझे बाहर करने के लिये छह दौर की जरूरत भी नहीं पड़ी.’