इंडियन चैंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह 13 मई को होने वाली अपनी छठीं पेशेवर बाउट में पोलैंड के आंद्रजेज सोल्ड्रा से भिड़ेंगे. विजेंदर बोल्टन के प्रीमियर सुइट में मैक्रोन स्टेडियम में सोल्ड्रा से भिड़ेंगे.
अभी तक नाबाद हैं विजेंदर
इस 30 वर्षीय भारतीय सुपर मिडिलवेट स्टार ने अभी तक खेल अपने पांचों मुकाबलों में नॉकआउट जीत दर्ज की है. आंद्रजेज सोल्ड्रा 16 फाइट में रिकार्ड 12 जीत दर्ज कर चुके हैं जिनमें से पांच नॉकआउट से आई हैं. विजेंदर ने पिछले महीने अपनी पांचवीं पेशेवर जीत फ्रांस के मातियूजे रोयर के खिलाफ दर्ज की थी.
अहम होगी ये फाइट
इस भारतीय मुक्केबाज ने अपनी छठी बाउट के बारे में कहा, ‘मैंने सोल्ड्रा के वीडियो देखे हैं, वह एक अच्छा प्रतिद्वंद्वी है लेकिन मैं उसे रिंग में कड़ी चुनौती देने के लिये बड़ी मेहनत कर रहा हूं. वह हालांकि काफी अनुभवी है और 16 फाइट और 81 राउंड से वह इस विभाग में मुझसे आगे है लेकिन मैं उसे रोक दूंगा. मैं जानता हूं कि यह फाइट मेरे लिए अहम है और मुझे नाबाद रिकॉर्ड को जारी रखने की जरूरत है.
इसलिए यह अहम है कि मैं सोल्ड्रा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करूं.’
इस मुकाबले के बाद वह 11 जून को घरेलू सरजमीं पर WBA एशिया की खिताबी बाउट खेलेंगे.