scorecardresearch
 

विजेंदर फिर बने रिंग के किंग, चीनी बॉक्सर जुल्फिकार को दी मात, प्रो-बॉक्सिंग में लगातार 9वीं जीत

इस फाइट की खास बात यह थी कि प्रोफेशनल मुक्केबाजी में आने के बाद से दोनों ने कोई भी फाइट नहीं गंवाई थी. ऐसे में दोनों पर अजेय रहने का दबाव था.

Advertisement
X
विजेंदर
विजेंदर

Advertisement

भारत के स्टार प्रोफेशनल बॉक्सर और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह अपनी 9वीं प्रोफेशनल फाइट में भी अजेय रहे. 31 साल के डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक मिडिलवेट चैंपियन विजेंदर ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सुपर मिडिलवेट (76.2 किग्रा) केटेगरी में चीन के फाइटर जुल्फिकार मैमेतिअली को 96-93, 95-94, 95-94 अंकों से शिकस्त दी. 10 राउंड के इस बाउट में विजेंदर ने यूनैनिमस डिसिजन (सर्वसम्मत फैसले) से जीत हासिल की.

शनिवार रात मुंबई के वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में चली इस मुश्किल फाइट में विजेंदर का दांव एक बार फिर चला पड़ा. जिसका 23 साल के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन रहे जुल्फिकार के पास कोई जवाब नहीं था. इसके साथ ही विजेंदर ने घरेलू दर्शकों के सामने इस 'डबल टाइटल फाइट' पर कब्जा किया. यानी विजेंदर ने न सिर्फ अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल बरकरार रखा, बल्कि डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट टाइटल भी जीत लिया.

Advertisement

इस फाइट की खास बात यह थी कि प्रोफेशनल मुक्केबाजी में आने के बाद से विजेंदर और जुल्फिकार ने एक भी फाइट नहीं गंवाई थी. ऐसे में दोनों पर अजेय रहने का दबाव था. और इसमें विजेंदर बाजी मार गए. विजेंदर की यह पेशेवर मुक्केबाजी में नौवीं जीत है. विजेंदर ने 2015 में प्रोफेशनल बॉक्सर में कदम रखा था. उधर, जुल्फिकार की बात करें, तो यह उनकी पहली हार है. इससे पहले उन्होंने 9 मुकाबले लड़े थे और एक भी नहीं गंवाया था.

प्रो-बाक्सिंग में विजेंदर का अजेय सफर, भारत में जीत की हैट्रिक

  1. 10 अक्टूबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन) : ब्रिटेन के सोनी ह्विटिंग को नॉक आउट किया

 2. 7 नवंबर 2015, डब्लिन (आयरलैंड) : ब्रिटेन के डिन गिलेनको नॉक आउट किया

 3. 19 दिसंबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन): बुल्गारिया के सेमट हुसिनोव को नॉक आउट किया

 4. 12 मार्च 2016, लिवरपूल (ब्रिटेन): हंगरी के एलेक्जेंडर होरवैथ को नॉक आउट किया

 5. 30 अप्रैल 2016, लंदन(ब्रिटेन) : फ्रांस के मैटिज रोयर को नॉक आउट किया

 6. 13 मई 2016, बोल्टन(ब्रिटेन) : पोलैंड के आंद्रे सोल्ड्रा को नॉक आउट किया

 7. 16 जुलाई 2016, नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराया (यूनैनिमस डिसिजन, 10 राउंड), डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल जीता

Advertisement

 8. 17 दिसंबर 2016, नई दिल्ली : तंजानिया के फ्रांसिस चेका को नॉक आउट किया. डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल बरकरार रखा

 9. 5 अगस्त 2017, मुंबई : चीन के जुल्फिकार मैमेतिअली को मात दी(यूनैनिमस डिसिजन, 10 राउंड), डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल बरकरार रखा और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन बने

आत्मविश्वास से भरे विजेंदर ने चीनी प्रतिद्वंद्वी को अनुभवहीन करार दिया था. इस भारतीय मुक्केबाज ने वजन कराने के बाद कहा था, 'यह भारत बनाम चीन का मुकाबला है और मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है. मैं बेहद उत्साहित हूं. मैं जानता हूं कि पूरा भारतवर्ष मेरे साथ है.' इस दिलचस्प बाउट को देखने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां जु़टी थीं. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, गुलशन ग्रोवर, सोनू सूद के सहित कई नामचीन सेलिब्रिटीज ने विजेंदर का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहे. विजेंदर ने जीत के बाद कहा कि मैमेतिअली को अपना टाइटल देना चाहता हूं, ताकि सीमा पर शांति का संदेश जाए.

जितेंदर कुमार ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में डेब्यू करते हुए जीत हासिल की. उन्होंने लाइटवेट केटेगरी में थाइलैंड थानेट लिखितकामपोर्न को हराया.

 That was a complete performance from @imboxerjitender at #BattleGroundAsia! pic.twitter.com/vzWHWhNyfv

ओलंपियन अखिल कुमार ने भी प्रो-बाक्सिंग में डेब्यू करते हुए जूनियर वेल्टरवेट केगेटरी में ऑस्ट्रेलिया के टीवाई गिलक्रिस्ट को टेक्निकल नॉक आउट में हराया.

Advertisement

 What a champ! #BattleGroundAsia pic.twitter.com/CWwlR48ssT

भारत के नीरज गोयत ने अपना डब्ल्यूबीसी एशिया पेसेफिक वेल्टरवेट टाइटल बरकरार रखा. 12 राउंड की फाइट में नीरज ने फिलिपींस के एलन टानाडा को हराया (यूनैनिमस डिसिजन).

 

Advertisement
Advertisement