भारत के दिग्गज एथलीट विकास गौड़ा ने 65.14 मीटर के नए मीट रिकॉर्ड के साथ 12वें जमैका अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण मीट में चक्का फेंक का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक और 2014 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले गौड़ा पिछले तीन हफ्तों में तीन बार 65 मीटर की दूरी पर चक्का फेंक चुके हैं.
31 साल के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक खिलाड़ी ने 24 अप्रैल को चुला विस्टा में 65.25 की दूरी पर चक्का फेंककर अगस्त में बीजिंग में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था. इसके दो दिन बाद उन्होंने सैन डिएगो में 65.75 मीटर की दूरी पर चक्का फेंका था.
किंग्सटन में जमैका के चाड राइट ने 61.84 मीटर जबकि अमेरिका के जॉर्ड शूरमन्स ने 61.62 मीटर की दूरी पर चक्का फेंककर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
अमेरिका में रहने वाले भारतीय खिलाड़ी ने अब तक रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया है क्योंकि उन्होंने 66 मीटर का क्वालीफाइंग का स्तर पार नहीं किया है. उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 66.28 मीटर है.