scorecardresearch
 

टी-20: चोटिल बालाजी की जगह टीम में विनय कुमार

तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी की जगह आर विनय कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों के लिये भारतीय टीम में चुना गया है. बालाजी के पैर में चोट लगी है. वहीं इंग्लैंड के टी-20 कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड बायीं एड़ी में खरोंच के कारण दोनों टी-20 मैच नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement
X
विनय कुमार
विनय कुमार

तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी की जगह आर विनय कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों के लिये भारतीय टीम में चुना गया है. बालाजी के पैर में चोट लगी है. वहीं इंग्लैंड के टी-20 कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड बायीं एड़ी में खरोंच के कारण दोनों टी-20 मैच नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement

बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने कहा, ‘एल बालाजी को पैर में चोट लगी है लिहाजा वह इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच नहीं खेल सकेंगे.’ उन्होंने कहा,‘चयन समिति ने उनकी जगह आर विनय कुमार को टीम में शामिल किया है.’

बालाजी ने रणजी ट्राफी में तमिलनाडु के लिये चार मैचों में 11 विकेट लिये हैं. वहीं विनय ने इतने ही मैचों में कर्नाटक के लिये 17 विकेट चटकाये हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच क्रम से पुणे और मुंबई में 20 और 22 दिसंबर को होंगे.

वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड उपचार और आराम के लिये तुरंत ब्रिटेन रवाना होंगे. टीम में ब्रॉड की जगह जेम्स हैरिस को शामिल किया गया है जो इंग्लैंड परफार्मेंस प्रोग्राम के लिये पुणे में हैं. ब्रॉड की गैर मौजूदगी में ईयोन मोर्गन कप्तान होंगे. तेज गेंदबाज स्टीवन फिन भी चोट के कारण स्वदेश लौट जायेंगे. वह जनवरी में वनडे सीरीज के लिये उपलब्ध हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement