कर्नाटक के मध्यम गति के गेंदबाज आर विनय कुमार पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी20 श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे जिससे भारतीय टीम में उनकी जगह राज्य के अभिमन्यु मिथुन को शामिल किया गया है.
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने जारी बयान में कहा कि कुमार दो हफ्ते तक क्रिकेट नहीं खेल पायेंगे.
बयान के अनुसार अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति रविवार को मुंबई के क्रिकेट संेटर में बैठक करेगी और पाकिस्तान के खिलाफ ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे श्रृंखला के लिये टीम चुनेगी.
भारतीय टीम इंग्लैंड से गुरूवार को पुणे और शनिवार को मुंबई में दो ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.