विनेश फोगाट को 53 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक की दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. इस वर्ग में उन्हें शीर्ष वरीयता प्राप्त है. उनके मुकाबले 5 अगस्त से शुरू होंगे. लेकिन ओलंपिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में से एक पहलवान विनेश अब तक टोक्यो नहीं पहुंची हैं. दरअसल, वह मंगलवार को फ्रैंकफर्ट से टोक्यो के लिए अपनी उड़ान नहीं ले पाईं. उनके यूरोपीय संघ (EU) के वीजा की अवधि एक दिन पहले ही खत्म हो गई थी.
ओलंपिक खेलों से पहले हंगरी में अपने कोच वॉलर अकोस के साथ प्रशिक्षण ले रहीं विनेश को मंगलवार रात टोक्यो पहुंचना था, लेकिन जापान की राजधानी के लिए कनेक्टिंग विमान में चढ़ने से पहले उन्हें फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर रोक दिया गया. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के सूत्रों ने हालांकि पीटीआई को बताया कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है और वह बुधवार को टोक्यो पहुंच जाएंगी.
सूत्र ने बताया, ‘यह एक भूल थी और जानबूझकर ऐसा नहीं किया गया था. उनका वीजा 90 दिनों के लिए मान्य था, लेकिन बुडापेस्ट से फ्रैंकफर्ट पहुंचने पर पता चला कि वह 91 दिनों के लिए यूरोपीय संघ (के क्षेत्र) में थीं.’
सूत्र ने कहा, ‘भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने इस मामले को तेजी से उठाया. जिसके बाद फ्रैंकफर्ट में भारतीय वाणिज्य दूतावास मामले को सुलझाने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गया. विनेश बुधवार को टोक्यो में होंगी.’
विनेश ने इन खेलों के लिए फिजियो के एक्रीडिटेशन की मांग की थी. वह मंगलवार रात फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे के एक होटल में रुकेंगी और स्थानीय (जर्मन) समयानुसार दोपहर 12.15 बजे टोक्यो के लिए रवाना होंगी.
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने हवाई अड्डे पर ताजा आरटी-पीसीआर जांच भी करवाई है क्योंकि उनके आगमन में एक दिन की देरी है (इन खेलों के लिए प्रस्थान घंटे से पहले की जांच रिपोर्ट की जरूरत होती है). इस बारे में स्थानीय आयोजन समिति को सूचित किया गया है. टोक्यो हवाई अड्डे पर कोविड-19 जांच की जाएगी.’