विनेश ने दोहा में चल रही सीनियर एशियाई कशुती चैंपियनशिप में महिलाओं के फ्रीस्टाइल के 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई, जबकि नरसिंह पंचम यादव ने पुरूषों के 74 किग्रा में कांस्य पदक जीता.
विनेश ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि नरसिंह भाग्यशाली रहे और क्वालीफिकेशन दौर में हारने के बावजूद कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंचे. विनेश ने फाइनल की अपनी राह में सेमीफाइनल में कजाखिस्तान की तातयाना अमनाजोल बकातयुक को हराया. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने मंगोलिया की सोगतबातार ब्यामबाजया को 8-0 से हराया था.
ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले सुशील कुमार की अनुपस्थिति में 74 किग्रा में उतरने वाले नरसिंह क्वालिफिकेशन दौर में जापान के दैसुक शिमादा से 9-12 से हार गये थे, लेकिन जापानी पहलवान के फाइनल में पहुंचने से वह रेपचेज के जरिये कांस्य पदक के प्लेआफ में पहुंच गये.
उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में कजाखास्तान के जिगर जाकिरोव को 3-1 से पराजित किया. पुरूषों के 70 किग्रा भार वर्ग में प्रवीण राणा कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में जापान के तकाफुमी कोजिमा से हार गये.
- इनपुट भाषा