आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को आईपीएल में पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल के सातवें संस्करण में विराट कोहली सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जा रहे हैं. उनके बाद नंबर है भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नै सुपर किंग के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का और उसके बाद आरसीबी के ही युवराज सिंह का नंबर है.
आईपीएल के 20 मैच यूएई में खेले गए और उसके बाद ही यह भारत लौटा. इसके मैच यहां होने के बाद से ऑनलाइन स्रर्च में काफी इज़ाफा हुआ है. इसके फैन अपने पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को पहले से ज्यादा सर्च करने लगे हैं.
अभी जिन खिलाड़ियों को नेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है उनमें पहली बार आईपीएल खेल रहे आरसीबी के खिलाड़ी क्रिस लिन की सबसे ज्यादा तलाश हो रही है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार और यादगार कैच पकड़ा था. ऑनलाइन सर्च में वह चौथे नंबर पर हैं.
मुल्तान के सुल्तान वीरेन्द्र सहवाग भले ही रन न बना पा रहे हों लेकिन लोग उनके बारे में भी जानना चाहते हैं. ऑनसाइन सर्च मं वह पांचवें नंबर पर हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी शीर्ष दस खिलाड़ियों में हैं.
गूगल सर्च में क्रिस गेल, सीएसके के सुरेश रैना, शिखर धवन भी शीर्ष दस खिलाड़ियों में हैं जो गूगल सर्च में ट्रेंड कर रहे हैं.
यह भी एक दिलचस्प तथ्य है कि किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड़ भी बहुत सर्च किए जा रहे हैं. वह आईपीएल में एकमात्र भारतीय कोच हैं. उनकी टीम ने यूएई में पांचों मैच जीते थे और इसलिए संजय बहुत ज्यादा सर्च किए जाने वालों की लिस्ट में आ गए हैं.