scorecardresearch
 

बड़ी टीमों के खिलाफ बेहतर खेल दिखाएंगे: विराट कोहली

ऐसे में जबकि अफगानिस्तान टीम के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों की आलोचना हो रही है, भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने साथियों का बचाव किया है और कहा कि उनकी टीम बड़ी टीमों के खिलाफ बेहतर खेल दिखाएगी.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

ऐसे में जबकि अफगानिस्तान टीम के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों की आलोचना हो रही है, भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने साथियों का बचाव किया है और कहा कि उनकी टीम बड़ी टीमों के खिलाफ बेहतर खेल दिखाएगी.

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की हिट जोड़ी एक बार फिर नाकाम रही. स्ट्राइक गेंदबाज के तौर पर जहीर खान विफल रहे. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि बड़ी टीमों के खिलाफ भी भारत का यही प्रदर्शन रहा तो फिर वह 2007 का इतिहास नहीं दोहरा सकती.

कोहली ने इसे पूरी तरह खारिज नहीं किया. वह कहते हैं कि उनकी टीम में सुधार की जरूरत है लेकिन यह टीम बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने की क्षमता रखती है.

कोहली ने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि हम बड़े प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बेहतर खेल दिखाएंगे. ट्वेंटी-20 का फॉरमेट ही ऐसा है कि यहां सभी टीमें एक दूसरे के बराबर दिखती हैं लेकिन इसके बावजूद कहीं न कहीं कोई अंतर रह जाता है.'

कोहली बोले, 'कोई विपक्षी टीम अगर हमारे खिलाफ शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाती है तो इसका यह मतलब नहीं कि मैच हमारे हाथ से फिसल रहा है. हमारी गेंदबाजी में कुछ कमियां हैं और हमें इन्हें सकारात्मक तौर पर हल करना होगा. इसके बाद तो हम अच्छी टीमों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में होंगे.'

Advertisement
Advertisement