आईपीएल 2016 के 50वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को डकवर्थ लुईस नियम से 82 रनों से हरा दिया. मैच के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली जिन्होंने दर्द को बर्दाश्त करके सिर्फ 50 गेंद में 113 रन की मदद से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तीन विकेट पर 211 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. देखें उन रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट.
1. विराट कोहली ने 50 गेंद में 12 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 113 रन बनाए जो आईपीएल के नौवे सत्र में उनका चौथा शतक होने के साथ ही आईपीएल में सर्वाधिक शतकों का नया रिकॉर्ड भी है.
2. आईपीएल के एक सत्र में 800 से अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने आईपीएल 9 में अब तक खेले गए 13 मैचों में 865 रन बनाए हैं.
इससे पहले आईपीएल में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. उन्होंने आईपीएल 2012 में 733 रन बनाए थे. गेल ने तब 733 रन 15 मैचों में बनाए थे जबकि कोहली ने केवल 13 मैचों में ही 865 रन बना लिए हैं.
आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड इस प्रकार है.
विराट कोहलीः 865* (2016)
क्रिस गेलः 733 (2012)
माइकल हसीः 733 (2013)
क्रिस गेलः 708 (2013)
रॉबिन उथप्पाः 660 (2014)
विराट कोहलीः 634 (2013)
3. आईपीएल में चार हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली. इस पारी के साथ ही विराट कोहली के आईपीएल में 4002 रन हो गए और वो चार हजार का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उनके ठीक पीछे सुरेश रैना खड़े हैं जिनके नाम 3985 रन हैं.
4. मैच के दौरान कोहली और गेल ने शतकीय साझेदारी निभाई. यह 15वीं बार था जब कोहली ने (आईपीएल में) शतकीय साझेदारी निभाई साथ ही आईपीएल में नया रिकॉर्ड.