scorecardresearch
 

क्या सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली बनेंगे नंबर-4 के बादशाह?

कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता है और जोहानिसबर्ग में यह यह सौ फीसदी सच हो गया. केवल तीन साल पहले ही दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया के अब तक के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाया था और अब उन्हीं के जूते में खुद को फिट करने की कोशिश में लगे विराट कोहली ने यह कारनामा किया है. विराट ने जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 119 रन बनाए हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता है और जोहानिसबर्ग में यह यह सौ फीसदी सच हो गया. केवल तीन साल पहले ही दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया के अब तक के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाया था और अब उन्हीं के जूते में खुद को फिट करने की कोशिश में लगे विराट कोहली ने यह कारनामा किया है. विराट ने जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 119 रन बनाए हैं.

Advertisement

आप पूछेंगे कि इसमें खास क्या है? जी हां यह खास ही है क्योंकि कोहली का यह शतक कई मायनों में विराट है. और अगर उनके करियर ग्राफ को बड़े इत्मिनान से देखें तो यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि भारत को नंबर चार (यानी सचिन तेंदुलकर की जगह) पर बल्लेबाजी करने वाला क्रिकेटर मिल गया है. अभी एक मैच पहले ही टीम इंडिया की तरफ से सचिन तेंदुलकर अपना अंतिम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और तब चर्चा यह थी कि उनकी जगह कौन लेगा. और अगले ही टेस्ट में लोगों को यह जबाव मिलता दिख रहा है. क्योंकि विराट ने नंबर चार पर बल्लेबाजी की है और दक्षिण अफ्रीका (नंबर वन टेस्ट टीम) की सरजमीं (जोहानिसबर्ग) पर उसके तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए शतक लगाया है.

क्यों कोहली ही बनेंगे नंबर चार के बादशाह
यह तो सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर अधिकांशतः नंबर चार पर बल्लेबाजी किया करते थे. बात आज से ठीक तीन साल पहले की है जब 19 दिसंबर 2010 को दक्षिण अफ्रीका की धरती पर बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने शानदार टेस्ट शतक लगाया था. यह सचिन तेंदुलकर के करियर का 50वां टेस्ट शतक भी था. उस मैच में सचिन ने यह शतक चौथे नहीं बल्कि पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया था. सचिन ने इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में केवल एक शतक और लगाया जनवरी 2011 में. अब इसी साल जून 2011 में भारतीय टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का पदार्पण होता है. फिर विराट एक के बाद एक पांच शतक लगाते हैं. सचिन की ही तरह पहला शतक विदेशी धरती पर और 20-25 टेस्ट खेलने तक पांच टेस्ट शतक.

Advertisement

सचिन ने अपने करियर के 9वें टेस्ट में पहला शतक लगाया था तो विराट ने 8वें टेस्ट में. दोनों का पहला टेस्ट शतक विदेशी धरती पर ही बना था. सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ तो विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. पहले पांच टेस्ट शतकों की बात करें तो सचिन ने जहां 9वें, 14वें, 16वें, 19वें और 23वें टेस्ट में अपने पहले पांच टेस्ट शतक लगाए थे तो वहीं विराट ने 8वें, 10वें, 14वें, 15वें और 21वें टेस्ट में पहले पांच टेस्ट शतक जड़े हैं.

21 टेस्ट खेलने तक जहां सचिन तेंदुलकर ने 38.60 की औसत से चार शतकों और पांच अर्धशतकों की मदद से 1,158 रन बनाये थे वहीं विराट 43.68 की औसत से खेल रहे हैं और उन्होंने इतने ही टेस्ट मैचों में 5 शतकों और 7 अर्धशतकों की मदद से 1,354 रन बनाये हैं.

यानि विराट का करियर ग्राफ बहुत हद तक सचिन तेंदुलकर जैसा ही दिखता है. आज विराट 21 टेस्ट पुराने हो चुके हैं और वो बिल्कुल सचिन के नक्शे कदम पर या यूं कहें की एक कदम आगे ही चल रहे हैं. तो वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के जूते में अपना पैर घुसा चुके हैं.

Advertisement

विराट के शतकों की कहानी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट का यह पहला शतक है. संयोग यह भी है कि यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका पहला टेस्ट मैच भी है. विराट अपने 21वें टेस्ट में सेंचुरी लगा कर अपने शतकों की संख्या पांच पर पहुंचा चुके हैं. और खास बात यह है कि अब तक विराट ने जिन देशों के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है वो उन सभी के खिलाफ (वेस्टइंडीज को छोड़कर) सेंचुरी भी लगा चुके हैं.

करियर का 21वां टेस्ट खेल रहे विराट ने सबसे ज्यादा आठ टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है. और इसमें उन्होंने दो बार अपना स्कोर तीन अंकों में पहुंचाया. उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगाया था. इस शतक की खासियत यह थी कि वो ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड जैसी तेज विकेट पर बनाया गया था. इसके अलावा वो इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शतक लगा चुके हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विराट ने उसके खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अब तक कोई शतक नहीं लगाया है.

Advertisement
Advertisement