scorecardresearch
 

विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट में एक और शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

जैसा नाम वैसा काम... विराट कोहली के लिए यह कहना किसी भी मायने में गलत नहीं है. टीम इंडिया के इस बल्लेबाज की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से की जाती है और जिस रफ्तार से कोहली रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाए जा रहे हैं तो यह तुलना कुछ गलत भी नहीं लगती है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

जैसा नाम वैसा काम... विराट कोहली के लिए यह कहना किसी भी मायने में गलत नहीं है. टीम इंडिया के इस बल्लेबाज की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से की जाती है और जिस रफ्तार से कोहली रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं तो यह तुलना कुछ गलत भी नहीं लगती है. दिन ब दिन क्रिकेट में कोहली का कद और विराट होता जा रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में विराट कोहली ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका.

Advertisement

एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच के लिए कैप्टन कूल एम एस धोनी पूरी तरह फिट नहीं थे, तो टीम की कमान संभाली विराट कोहली ने. कप्तानी डेब्यू में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले कोहली दुनिया के दूसरे जबकि भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा सिर्फ एक ही खिलाड़ी कर सका है.

कोहली के अलावा ग्रेग चैपल ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट कप्तानी डेब्यू में दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ी थी. इसके अलावा कोहली ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में यह कोहली का 8वां शतक है. विदेशी पिचों पर यह कोहली का पांचवां जबकि एडिलेड में यह कोहली की तीसरी सेंचुरी है. इससे पहले 2012 में कोहली इसी ग्राउंड पर सेंचुरी जड़ चुके हैं. हालांकि भारत को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 298 रनों की करारी हाल झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 30 रनों पर पहुंचते ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए.

कोहली इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के 32वें टेस्ट बल्लेबाज हैं. कोहली ने अपने करियर के 30वें मैच में लगभग 42 के औसत से दो हजार रनों का आंकड़ा पार किया. एडिलेड टेस्ट से पहले कोहली के खाते में 1855 रन थे.

एडिलेड पर तीन सेंचुरी जड़ने वाले विराट पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. विजय हजारे ने इस ग्राउंड पर दो टेस्ट शतक जड़े हैं. एडिलेड पर सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के नाम पर दर्ज है, उन्होंने इस ग्राउंड पर 7 सेंचुरी जड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया में दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले विजय हजारे इसी मैदान पर यह कारनामा 1948 में कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement