इश्क को आग का दरिया यूं ही नहीं कहा जाता. प्यार करने वालों की राह में रोड़े न आएं तो लाइफ में स्पाइस कैसे आएगा? और बात अगर विराट कोहली जैसे चर्चित क्रिकेट सेलिब्रिटी की हो, तो उन पर नजर रखने वालों की कमी नहीं है. कहते हैं इस समय देश में आईपीएल के अलावा अगर कुछ चर्चा में है तो वो है विराट और अनुष्का की जोड़ी.
अभी हाल ही में बंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया. जब खेल रुका, तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल दोनों ही एक-एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. मैदान से बाहर आते ही विराट को उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ वीआईपी बॉक्स में देखा गया. हालांकि उनके साथ युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक भी देखे गए. लेकिन अपने जज्बातों में बहकर विराट आईपीएल के नियमों का उल्लंघन कर बैठे.
तकनीकी रूप से जब तक मैच कि आखिरी गेंद न फेंकी जाए तब तक मैच लाइव माना जाता है. तो इस बीच खिलाड़ी किसी दोस्त, परिजन या जानकार व्यक्ति से नहीं मिल सकते. अब जब हर खिलाड़ी को साफ तौर पर बताया जा चुका है कि मैच के दौरान वो किसी ने नहीं मिल सकते, तो आखिर इस युगल प्रेमी जोड़े को थोड़ी देर की भी दूरी क्यों बर्दाश्त नहीं है? समस्या तो यह है कि विराट के साथ बेचारे युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक भी लपेटे में आ गए.
आरोप लग चुका है कि तीनों ने ही सीधे तौर पर प्रावधानों का उल्लंघन किया है. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपने बयान में कहा है कि अगर रिपोर्ट में सच्चाई हुई तो निश्चित तौर पर इन खिलाड़ियों को चेतावानी दी जाएगी. एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट (ऐसीएसयू) के एक सीनियर अफसर ने बताया कि विराट टीम के कप्तान हैं और वो नियमों से बखूबी वाकिफ हैं.