रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के साथी ए बी डी विलियर्स की मैच जिताऊ पारी को ट्वेंटी-20 की अब तक की बेहतरीन पारियों में से एक करार दिया. रॉयल चैलेंजर्स ने रविवार रात यहां आईपीएल के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया . डी विलियर्स ने अपनी पारी में महज 41 गेंद में 89 रन बनाए. कोहली ने चार छक्के और आठ चौके लगाने वाले डी विलियर्स को ट्वेंटी-20 मैचों में दुनिया का सबसे बेहतरीन मौजूदा खिलाड़ी करार दिया.
कोहली ने अपनी टीम की जीत का श्रेय डी विलियर्स को दिया. कोहली ने मैच के बाद कहा, 'एबी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. वह लगातार यह दर्शाता रहा है. उसने फिर दिखा दिया कि आखिर क्यों वह किसी भी प्रारूप में दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है. आज वह दिन था जब मुश्किल हालात के बीच हमें जीत दर्ज करने के लिए किसी से ऐसी पारी की जरूरत थी. मैंने टी20 की जो पारियां देखी हैं यह उनमें सर्वश्रेष्ठ में से एक थी. वह दबाव में भी शानदार शॉट खेल रहा था.'
लाचार हो गए थे हम: धवन
दूसरी तरफ हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि जब कोई ऐसी पारी खेलता है तो विरोधी टीम बेबस हो जाती है. धवन ने कहा, 'जब कोई इतनी शानदार पारी खेलता है तो आप कुछ नहीं कर सकते. दुर्भाग्य से एबी ने प्वाइंट पर जो अधूरा मौका दिया था उसे हम कैच में तब्दील नहीं कर पाए और इसके बाद वह पूरी तरह हावी हो गए. हमें लगता है कि हमने 10 से 15 रन कम बनाए.
लेग स्पिनर करण शर्मा की तारीफ करते हुए धवन ने कहा, गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन एबी ने शानदार पारी खेली. करण शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की. उसने विरोधी टीम के बायें हाथ के दो मुख्य बल्लेबाजों को आउट किया। करण ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए.