ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में जब विराट कोहली ने शतक जड़ा तो एक बार फिर साबित हो गया कि इस मैदान से उनका अनोखा रिश्ता है. गौर करने वाली बात यह है कि कोहली ने इसी मैदान पर 2011-12 दौरे पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था .
कोहली ने भारतीय पारी के 85वें ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही मिडविकेट बाउंड्री की ओर चौका जड़ा. भारतीय प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कोहली ने 158 गेंदों में शतक बनाया जिसमें 12 चौके शामिल हैं. हालांकि कोहली 115 रन के स्कोर पर मिशेल जॉनसन का शिकार बने. उन्होंने कुल 184 गेंदों का सामना करके इतने रन बनाए. कोहली की इस पारी सबसे अहम बात यह रही कि उन्होंने तीसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 81 और चौथे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ 101 रन की साझेदारी की. पांचवें विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 74 रन की साझेदारी की.
बनाए यह अनोखा रिकॉर्ड
1. इस शतक के साथ विराट कोहली तीसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा. इससे पहले यह कारनामा विजय हजारे (1951) और सुनील गावस्कर (1976) ने किया था.
2. टेस्ट में कोहली का यह सातवां, बतौर कप्तान पहला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक है. गौर करने वाली बात यह भी है कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत के लिए आखिरी टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी कोहली ही थे. अब इसे संयोग ही कहिए कि पिछले 8 साल या यूं कहें कि ऑस्ट्रेलिया के तीन दौरों में एडिलेड पर भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 4 शतक जड़े हैं. इसमें सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के एक-एक और विराट के दो शतक शामिल हैं.
3. ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर शतक जड़ने वाले चौथे कप्तान- 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन (106), 1999 में सचिन तेंदुलकर (116), 2003 में सौरव गांगुली 144, 2014 में विराट कोहली (115)
4. राहुल द्रविड़ (2007) के बाद विदेशी धरती पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान.