टी20 में कोहली के विराट रिकॉर्डः अद्भुत, अकल्पनीय किंतु सत्य
टी20 का इतिहास देख लीजिए या वर्तमान विराट कोहली से बड़ा खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अभी तक कोई हुआ ही नहीं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि विराट के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. यकीन नहीं आता तो खुद पढ़ लीजिए.
X
टी20 इंटरनेशनल में नहीं है कोई विराट से बड़ा प्लेयर
- नई दिल्ली,
- 30 मार्च 2016,
- (अपडेटेड 30 मार्च 2016, 8:11 PM IST)
टी20 का इतिहास देख लीजिए या वर्तमान विराट कोहली से बड़ा खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अभी तक कोई हुआ ही नहीं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि विराट के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. यकीन नहीं आता तो खुद पढ़ लीजिए.
1552 रन विराट कोहली ने इंटरनेशल टी20 मैचों में बनाए हैं. ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ से ज़्यादा हैं और सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में विश्व में उनका आठवां स्थान है.918 रन विराट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं. बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए विराट से ज़्यादा रन सिर्फ न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम (1006) ने बनाए हैं. मैक्कुलम ने ये रन 38 पारियों में बनाए जबकि विराट ने सिर्फ 19 पारियों में ही ये काम कर दिखाया.688 रन विराट ने अब तक वर्ल्ड टी20 में बनाए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ से ज़्यादा हैं.536 रन विराट कोहली ने 2016 में अब तक खेले इंटरनेशनल टी20 मैचों में बनाए हैं. किसी एक कैलेंडर ईयर में बनाए गए ये सबसे ज़्यादा रन हैं. इससे पहले न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 2012 में 472 रन बनाए थे.319 रन विराट ने 2014 के वर्ल्ड टी20 में बनाए थे. ये वर्ल्ड टी20 के एक एडिशन में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.122.83 लक्ष्य का पीछा करते हुए इंटरनेशनल टी20 मैचों में विराट कोहली का औसत है जो उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बनाता है.
39 पारियों में विराट ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1500 रन पूरे किए, यहां तक पहुंचने के लिए किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा ली गई ये सबसे कम पारियां हैं.27 पारियों में विराट ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1000 रन पूरे किए, यहां तक पहुंचने के लिए किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा ली गई ये सबसे कम पारियां हैं.15 बार विराट ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 50 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं. उनके अलावा क्रिस गेल और ब्रैंडन मैक्कलम भी ये कारनामा कर चुके हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने विराट से ज़्यादा मैच लिए.10 बार विराट ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं, ये एक रिकॉर्ड है. बाकी बल्लेबाज़ ज़्यादा से ज़्यादा 7 बार ही ऐसा कर पाए हैं.9 बार विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं.इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा 11 बार ये खिताब पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी जीत चुके हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने विराट से 56 मैच ज़्यादा खेले हैं. विराट के अलावा क्रिस गेल, अहमद शहज़ाद और शेन वॉटसन भी 9 बार ये खिताब जीता है लेकिन इन सबने विराट से ज़्यादा मैच खेले हैं.6 बार विराट 2016 में खेले गए इंटरनेशनल टी20 मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं. किसी एक कैलेंडर ईयर में किसी भी खिलाड़ी द्वारा जीते गए ये सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच हैं. इससे पहले शेन वॉटसन 2012 में 5 बार ऐसा कर चुके हैं.5 बार विराट वर्ल्ड टी20 में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं. विराट के अलावा क्रिस गेल, महेला जयवर्धने और शेन वॉटसन भी ऐसा कर चुके हैं लेकिन इन सबने विराट से ज़्यादा मैच खेले हैं.4 बार 2016 में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल टी20 मैचों में लगातार 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने एडिलेड में 90*, मेलबर्न में 59*, सिडनी में 50 और मोहाली में 82* रन बनाए. किसी भी एक टीम के खिलाफ़ इंटरनेशनल टी20 मैचों में लगातार 4 बार ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी हैं.3 बार लगातार इंटरनेशनल टी20 मैचों में विराट ने 50 से ज़्यादा रन बनाए. उनसे पहले ऐसा किसी ने नहीं किया.3 बार 2016 में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल टी20 मैचों में लगातार 50 से ज़्यादा रन बनाए. दो टीमों के बीच खेली गई किसी भी टी-20 सीरीज़ में ये पहली बार हुआ.0 बार विराट इंटरनेशनल टी20 मैचों 0 पर आउट हुए हैं. बिना एक भी बार शून्य पर आउट हुए उनसे ज़्यादा रन आजतक किसी बल्लेबाज़ ने नहीं बनाए.