टीम इंडिया को भले ही जून तक अगला वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है लेकिन विराट कोहली आईसीसी की बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. वहीं गेंदबाजों और हरफनमौला खिलाड़ियों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा टॉप फाइव खिलाड़ियों में शुमार हैं.
वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो वो लिस्ट में 112 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 115 पॉइंट के साथ अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है. बल्लेबाजों की सूची में कोहली 881 अंक के साथ नंबर एक हैं. उनके बाद एबी डीविलियर्स का नंबर आता है जिनके 872 अंक हैं.
टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी 783 अंक के साथ छठे और शिखर धवन 723 अंक के साथ आठवें पायदान पर हैं. गेंदबाजों की लिस्ट में जडेजा 676 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन 14वें स्थान पर हैं. ऑलराउंडरों की लिस्ट में जडेजा चौथे स्थान पर हैं.