scorecardresearch
 

KL राहुल बोले- कोहली अलग तरह के कप्तान, 200% उत्साह से काम करते हैं

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि कोहली 200 प्रतिशत उत्साह से काम करते हैं और उनमें साथी खिलाड़ियों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की गजब की क्षमता है.

Advertisement
X
KL Rahul Virat Kohli (Getty)
KL Rahul Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल ने टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है
  • NZ से हारने के बाद कोहली की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि कोहली 200 प्रतिशत उत्साह से काम करते हैं और उनमें साथी खिलाड़ियों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की गजब की क्षमता है.

Advertisement

राहुल ने ‘फोर्ब्स इंडिया’ के लिए एक वीडियो में कहा, ‘विराट कोहली के साथ और उनकी अगुआई में खेलकर पता चला कि वह अलग तरह के कप्तान हैं. वह बहुत जुनूनी व्यक्ति हैं. वह 200 प्रतिशत उत्साह से काम करते हैं. आपका सर्वश्रेष्ठ 100 प्रतिशत ही संभव है, लेकिन वह 200 प्रतिशत उत्साह से काम करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘उनमें अन्य 10 खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उन्हें 100 से 200 प्रतिशत काम कराने की गजब की क्षमता है.’ राहुल साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

इसमें न्यूजीलैंड से हारने के बाद कोहली की कप्तानी को लेकर आलोचना हुई थी क्योंकि वह अभी तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाए हैं. कोहली की अगुआई में भारत 2017 चैम्पियंस ट्राफी और 2019 विश्व कप जीतने में असफल रहा था.

Advertisement

भारतीय टीम अब मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो 4 अगस्त से शुरू हो रही है.

Advertisement
Advertisement