एशिया कप खत्म होने के साथ ही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दोबारा नंबर-1 हो गए हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोहली पहले नंबर पर चल रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से दो अंक पीछे थे.
कोहली ने टूर्नामेंट की तीन पारियों में 189 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन टूर्नामेंट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही. सीरीज से कोहली को 12 रेटिंग अंक मिले जिसकी बदौलत उन्होंने डिविलियर्स से 9 रेटिंग अंक की बढ़त बना ली है.
बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी के बाद कोहली ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 886 रेटिंग अंक हासिल कर लिए थे. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 48 और पाकिस्तान के खिलाफ 5 रन की पारी के बाद उनके 881 रेटिंग अंक रह गए. कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.
कोहली पिछली बार जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज थे. कोहली के अलावा शिखर धवन तीन स्थान के फायदे से आठवें, रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से 22वें जबकि रविंद्र जडेजा 12 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं.