scorecardresearch
 

विराट कोहली को खेलते देख सचिन तेंदुलकर की याद आई: एलन डोनाल्ड

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज और वर्तमान गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने विराट कोहली के शतक की तुलना सचिन तेंदुलकर से की. सचिन ने वर्ष 1996 में केपटाउन टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना किया था.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज और वर्तमान गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने विराट कोहली के शतक की तुलना सचिन तेंदुलकर से की. सचिन ने वर्ष 1996 में केपटाउन टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना किया था.

Advertisement

उन्होंने भारत के चौथे नंबर के बारे में बात करते हुए कहा, 'एक शब्द जो मेरे दिमाग में आता है वह है जिम्मेदारी.'

डोनाल्ड ने संवाददाताओं से कहा कि उसने (कोहली ने) बहुत अनुशासन और जिम्मेदारी दिखाई. इसने मुझे सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी, जब वे वर्ष 1996 में यहां आए थे.

डोनाल्ड बोले, 'मैं पहला व्यक्ति था जिसने कहा था कि भारतीय टीम में ज्यादा दम नहीं है. एक व्यक्ति जिसने सामना किया और परिस्थितियों को देखते हुए अपनी टीम के लिए खेला, वह था तेंदुलकर. जब मैंने कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखा तो मेरे दिमाग यही आया.'

Advertisement
Advertisement