scorecardresearch
 

ICC वनडे रैंकिंग में कोहली दूसरे पर बरकरार, टॉप-10 में तीन भारतीय

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भले ही फ्लॉप रहे हों लेकिन शनिवार को जारी हुई ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में उन्होंने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भले ही फ्लॉप रहे हों लेकिन शनिवार को जारी हुई ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में उन्होंने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है.

Advertisement

सूची में कोहली दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अमला ने दो पायदान की छलांग लगाई. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम की पहली वनडे सीरीज जीत के दौरान दो शतक जड़े. द. अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी तालिका में शीर्ष पर बरकरार हैं. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना छठा और शिखर धवन ने अपना दसवां स्थान बनाए रखा है.

डिविलियर्स को सीरीज के दौरान कुल 212 रन का फायदा हुआ है, इससे उन्हें 13 रेटिंग अंक प्राप्त हुए जिससे उन्हें करियर की अपनी 885 अंक की रेटिंग मिली.

गेंदबाजों की टॉप-10 सूची में जडेजा एकमात्र भारतीय
गेंदबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल शीर्ष पर बने हुए हैं. रविंद्र जडेजा टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज रेयान मैकलारेन और स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.

Advertisement

मैकलारेन 9 विकेट के साथ सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 10 पायदान की छलांग के साथ 10वां स्थान हासिल करते हुए शीर्ष 10 में जगह बनाई. ताहिर ने 6 विकेट हासिल किये थे, जिससे उन्होंने 32 पायदान की छलांग लगाई और 51वां स्थान प्राप्त किया. दक्षिण अफ्रीका ने बतौर टीम भी उपयोगी अंक हासिल किए. टीम ने श्रीलंका पर अंतिम वनडे में 82 रन की जीत से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की.

दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज से पहले 109 रेटिंग अंक से पांचवें स्थान पर था, लेकिन अब वह 111 रेटिंग अंक से श्रीलंका के साथ बराबरी पर है. लेकिन जब दशमलव के अंक की गणना की गई तो वह तालिका में श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर है. दो रेटिंग अंक के फायदे का मतलब है कि दक्षिण अफ्रीका अब शीर्ष रैंकिंग पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से चार अंक से पिछड़ा हुआ है और दूसरी रैंकिंग पर काबिज भारत से एक अंक पीछे है.

Advertisement
Advertisement