'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास के फैसले पर विराट कोहली ने भी हैरानी जताई है. कोहली ने कहा वह इस फैसले का सम्मान करते हैं और उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है. संन्यास पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मेलबर्न टेस्ट के बाद अचानक संन्यास का फैसला करके धोनी ने पूरी टीम को चौंका दिया था.
सिडनी टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया के नए कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'धोनी का संन्यास सबके लिए हैरान कर देने वाला था. मैच के बाद हम कपड़े बदले रहे थे और पैकिंग कर रहे थे, तभी संन्यास का ऐलान किया गया. हमें पता ही नहीं चला कि हम कैसे प्रतिक्रिया दें, यह सब अचानक हुआ और हम स्तब्ध रह गए. हमें इसके बारे में कुछ नहीं पता था.'
धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि उनसे बहुत सीखा जा सकता है. उन्होंने कहा, 'धोनी से बहुत कुछ सीखा जा सकता है खासतौर पर मुश्किल परिस्थितियों के दौरान उनका धैर्य और निर्णय लेने की क्षमता. ये वो चीजें हैं जो कीमती हैं. कोई भी कप्तान अपने अंदर ये गुण लाना चाहेगा. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं उनकी तरह शांत रह पाऊं, लेकिन हर किसी की अपनी अलग स्टाइल होती है.'
कोहली ने एमएस धोनी को अनुभवी खिलाड़ी बताते हुए कहा कि संन्यास की घोषणा उनके और उन जैसे सभी क्रिकेटरों के लिए भावुक पल था, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत धोनी की कप्तानी के दौरान किया. कोहली ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ेगी वह धोनी से सलाह और उनकी मदद लेते रहेंगे, क्योंकि उनके पास एक दशक लंबा अनुभव है.