टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान और मौजूदा समय में देश के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली को सलाह दी है कि उन्हें कप्तानी से ज्यादा बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए.
कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 10 में से 6 मैच गंवाए हैं. टीम इंडिया के बेस्ट कप्तानों में से एक रह चुके गांगुली को लगता है कि विराट खुद पर काफी दबाव ले रहे हैं. गांगुली ने कहा, 'शायद अब समय आ गया है कि कोहली को बैठकर अपनी कप्तानी के बारे में सोचना चाहिए. मैंने 7-8 दिन पहले गौतम गंभीर से बात की थी और उनसे कप्तानी को अलग तरह से लेने के लिए कहा था और मुझे लगता है कि विराट को भी अपनी कप्तानी को अलग तरह से देखना चाहिए.'
गांगुली के मुताबिक कप्तानी की मुश्किलों से कभी न कभी हर खिलाड़ी के सबकॉन्शियस माइंड पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा, 'हम सभी कप्तानी के फेर में पड़ जाते हैं, जिसमें टीम को सही दिशा में बढ़ाने की जरूरत होती है, ये चीज सही रखो और वो चीज सही रखो....वगैरह वगैरह. कभी-कभार सबकॉन्शियस माइंड से ही हम कप्तानी में इतने ज्यादा शामिल हो जाते हैं कि हमारा खुद का खेल सेकेंड्री हो जाता है.'
गांगुली ने कहा, 'इसलिए मेरी विराट को सलाह होगी कि वह रन जुटाने में अपना ध्यान लगाए और कप्तानी के बारे में तभी सोचे जब उसे मैदान पर टीम की अगुवाई करनी हो.'