scorecardresearch
 

नए कोच के चयन में विराट कोहली की राय सुनी जानी चाहिए: डीन जोंस

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस का मानना है कि भारत के नए कोच के चयन में टेस्ट कप्तान विराट कोहली की भी राय ली जानी चाहिए.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस का मानना है कि भारत के नए कोच के चयन में टेस्ट कप्तान विराट कोहली की भी राय ली जानी चाहिए. नए कोच का चयन अगले महीने से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद किया जाना है. कोच डंकन फ्लेचर का अनुबंध 29 मार्च को खत्म हो रहे वर्ल्ड कप के साथ खत्म हो जाएगा और उनके संभावित विकल्प को लेकर कुछ उम्मीदवारों का नाम पहले ही दौड़ में है.

Advertisement

टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री पहले की संकेत दे चुके हैं कि वह वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के साथ स्थायी भूमिका के इच्छुक हैं. माइक हसी के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन यह क्रिकेटर फिलहाल खुद को इस दौड़ से अलग कर चुका है.

विराट की राय बहुत जरूरी
जोन्स ने कहा, 'विराट कोहली अब टेस्ट कप्तान है और आगामी समय में वह वनडे और टी-20 कप्तान भी बनेगा. इसलिए उसे ऐसा व्यक्ति मिलना चाहिए जिसके साथ वह सहज हो और एक साथ मिलकर वे भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर सके.' उन्होंने कहा, 'उन्हें टीम के अंदर मौजूद परेशानियों से बाहर आने की जरूरत है और नए आक्रामक कप्तान को नए कोच के साथ मिलकर ऐसा करना चाहिए. वर्ल्ड कप और आईपीएल के बाद उपयुक्त कोच चुनने के लिए उनके पास काफी समय है. अच्छे विकल्पों पर फैसला करने के लिए उनके पास तीन से चार महीने का समय है.'

Advertisement

टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया की हालत पस्त
भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गया है और उससे नीचे सिर्फ वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिंबाब्वे ही हैं. जोंस ने भारत के कोचिंग स्टाफ से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, 'यहां सवाल यह है कि क्या पैसे से हासिल किया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ कोचिंग स्टाफ उनके पास है. उन्होंने कहा, 'क्या उनके पास इस समय उपलबध सर्वश्रेष्ठ स्टाफ है. स्पष्ट तौर पर नतीजे ऐसा नहीं कहते.' भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 1-3 की हार के बाद अपना सहायक स्टाफ बदल दिया था. जो डावेस और ट्रेवर पेनी को बर्खास्त कर उनकी जगह शास्त्री, आर श्रीधर और बी अरुण को लाया गया था.

भारत को अच्छे गेंदबाजी कोच की बहुत जरूरत
जोन्स ने कहा, 'बार बार स्टाफ को बदलना हल नहीं है और निश्चित तौर पर मैं इसकी सिफारिश नहीं करूंगा. लेकिन क्या इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन में कुछ अंतर आया विशेषकर गेंदबाजों के प्रदर्शन में. उन्होंने इंग्लैंड में शॉर्ट और बाहर गेंदे फेंकी और ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने शॉर्ट और बाहर गेंदें फेंकी. और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के बावजूद भारत ने दोनों सीरीज गंवा दी.' उन्होंने कहा, 'भारत को जिस चीज की जरूरत है और जिसे बीसीसीआई आसानी से ला सकता है वह है उपयुक्त गेंदबाजी कोच. किसी को हमेशा इन युवा गेंदबाजों से बात करने की जरूरत है, मैच से पहले, मैच के बाद और ब्रेक के दौरान. सहायक स्टाफ सिर्फ इतना ही कर सकता है.'

Advertisement

20 विकेट नहीं ले पाना टीम इंडिया की बड़ी समस्या
जोंस ने कहा, 'उपयुक्त गेंदबाजी कोच, एक बड़ा नाम, एक पूर्व क्रिकेटर शायद इन युवा गेंदबाजों की बेहतर तरीके से मदद कर पाएगा. उनके पास गति और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है, उनके पास प्रतिभा है. उन्हें बस इसका इस्तेमाल करना नहीं आता.' जोंस ने इसके अलावा भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए एक नया सूत्र पेश किया. उन्होंने कहा, 'भारत के लिए समस्या बिलकुल साफ है. वे 20 विकेट हासिल नहीं कर सकते. अगर वे चार गेंदबाजों से ऐसा नहीं कर सकते तो उन्हें पांच गेंदबाजों के साथ करना चाहिए. आर अश्विन को देखिए, वह ठीक ठाक बल्लेबाजी कर लेता है. रिद्धिमान साहा की तकनीक भी अच्छी है.'

जोंस ने कहा, 'विदेश में होने वाले टेस्ट मैचों में इन दोनों को छठे बल्लेबाज की भूमिका निभानी होगी और भारत को चार अन्य गेंदबाजों को खिलाने की जरूरत है. अश्विन के साथ एक और स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज. उनके टॉप फाइव बल्लेबाज शानदार हैं और उन्हें रन बनाने की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए.'

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement