करीब एक साल विराट कोहली का बल्ला शांत रहा और आलोचकों ने उन्हें निशाना बनाया. लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया के यह जांबाज बल्लेबाज फॉर्म में लौट चुका है. पहले वेस्टइंडीज और अब श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में विराट के बल्ले से रन निकल रहे हैं. टीम इंडिया के इस कार्यवाहक कप्तान के लिए एक और अच्छी खबर ये है कि कोहली ने विजडन इंडिया की नई रैंकिंग इंपैक्ट इंडैक्स टी-20 में टॉप स्थान पर कब्जा कर लिया है.
इस रैंकिंग में खिलाड़ियों का आकलन सभी फॉरमेट में हाल ही में खेले गए मैचों में प्रदर्शन के आधार पर होता है. कोहली सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज और टी-20 सूची में रोहित शर्मा के साथ अकेले भारतीय हैं. रोहित बल्लेबाजों की सूची में 8वें स्थान पर है. टेस्ट मैचों में ईशांत शर्मा अकेले भारतीय हैं जो सर्वोच्च इंपैक्ट गेंदबाजों की सूची में 7वें स्थान पर हैं.
दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन टॉप पर हैं. वनडे में ईशांत गेंदबाजों में छठे स्थान पर हैं, जबकि बल्लेबाजों में शिखर धवन (पांचवें), कोहली (छठे) और रोहित (सातवें) स्थान पर हैं. विजडन इंडिया के प्रमुख संपादक दिलीप प्रेमचंद्रन ने कहा, 'विजडन इंपैक्ट रैंकिंग बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सभी मानदंडों को कवर करता है. इसमें विश्लेषण काफी व्यापक आधार पर किया गया है.'
इनपुटः भाषा से