scorecardresearch
 

जब ओल्ड ऐज होम पहुंच गए विराट कोहली

विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खूब बोल रहा है, और ऐसे में वे कुछ फुरसत निकालकर समाज के उपेक्षित लोगों से मिलने पहुंच गए. वे 21 अप्रैल को पुणे के अभलमाया ओल्ड ऐज होम पहुंचे और वहां रहने वाले बुजुर्गों से मिले. 

Advertisement
X

Advertisement

विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खूब बोल रहा है, और ऐसे में वे कुछ फुरसत निकालकर समाज के उपेक्षित लोगों से मिलने पहुंच गए. वे 21 अप्रैल को पुणे के अभलमाया ओल्डऐज होम पहुंचे और वहां रहने वाले बुजुर्गों से मिले. इसकी स्थापना डॉ. अपर्णा देशमुख ने बिना किसी सरकारी मदद के की है. वे एबीआइएल फाउंडेशन के अमित भोसले के साथ यहां पहुंचे. विराट कोहली फाउंडेशन और एबीआइएल फाउंडेशन मिलकर अभलमाया के लिए काम करेंगे.

विराट ने कहा, 'डॉ. अपर्णा जैसे लोग इस तरह की जगह चलाकर बेहतरीन काम कर रहे हैं. कुछ लोग अपने परिजनों को बेसहारा छोड़ देते हैं, यह काफी गलत बात है. अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है.'

आज यह संस्था लगभग 57 बुजुर्गों की देखभाल कर रही है. इसकी स्थापना 2010 में डॉ. अपर्णा ने की थी. वे अपनी ही जेब से इस ओल्ड ऐज होम को चला रही हैं. वे यहां रहने वाले लोगों का इलाज भी खुद ही करती हैं.

Advertisement
Advertisement