scorecardresearch
 

बुरे फंसे विराट कोहली, पत्रकार ने गाली प्रकरण की शिकायत BCCI और ICC से की

टीम इंडिया के रॉकस्टार विराट कोहली को भारतीय पत्रकार को गाली देना महंगा पड़ सकता है. पत्रकार ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और बीसीसीआई को पूरे मामले की शिकायत की है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

टीम इंडिया के रॉकस्टार विराट कोहली को भारतीय पत्रकार को गाली देना महंगा पड़ सकता है. पत्रकार ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और बीसीसीआई को पूरे मामले की शिकायत की है.

Advertisement

आपको बता दें कि विराट कोहली अपने और अनुष्का से जुड़ी एक खबर से नाराज थे, जिसकी वजह से उन्होंने पत्रकार को गालियां दी. हालांकि उन्होंने कुछ देर बाद माफी भी मांगी थी, लेकिन पत्रकार ने पूरी घटना को एक आर्टिकल के जरिए सबके सामने रखा है .

पत्रकार ने बताया है कि इस क्रिकेटर ने कई गालियां दी इतना ही नहीं विराट करीब 15 मिनट तक उसकी तरफ इशारा करते हुए गाली देते रहे. इस मामले में टीम मैनेजर ने भले ही कह दिया हो कि विराट ने गाली नहीं दी थी और मामला खत्म हो चुका है लेकिन जर्नलिस्ट ने जिस तरह से घटनाक्रम बयां किया है उससे साफ है कि विराट ने आपा खो दिया था और उनकी जुबां से वैसे ही गालियां बरस रहीं थी जैसे आजकल उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि पर्थ में मंगलवार को कोहली अभ्यास के बाद जब ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे, तो उन्होंने अपने सामने एक राष्ट्रीय दैनिक के पत्रकार को खड़ा पाया. पत्रकार कुछ समझ पाता इससे पहले ही कोहली ने गालियां देनी शुरू कर दीं.

लगभग आधे घंटे तक ऐसा चलता रहा और भारतीय टीम के कुछ सदस्य भी तब हैरानी से देख रहे थे कि आखिर माजरा क्या है. उस पत्रकार को भी पता नहीं था कि आखिर कोहली क्यों ऐसा व्यवहार कर रहा है, लेकिन जब कोहली का गुस्सा शांत हुआ, तो उसने किसी को बताया कि उनके और उनकी महिला मित्र अनुष्का शर्मा के बारे में राष्ट्रीय दैनिक में रिपोर्ट छपी थी और उसे लगा कि यह रिपोर्ट उस पत्रकार ने लिखी थी. जब कोहली को बताया गया कि उसने पत्रकार की सही पहचान नहीं की, तो कोहली ने एक पत्रकार को बुलाया और उसके जरिये घटना के लिये माफी मांगी.

Advertisement
Advertisement