scorecardresearch
 

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी अच्छा संकेतः सुनील गावस्कर

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. गावस्कर ने कहा कि इस युवा कप्तान ने अपने बेहद सक्रिय रवैये से बेजोड़ नेतृत्व क्षमता के शुरुआती संकेत दिए हैं.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. गावस्कर ने कहा कि इस युवा कप्तान ने अपने बेहद सक्रिय रवैये से बेजोड़ नेतृत्व क्षमता के शुरुआती संकेत दिए हैं.

Advertisement

भारत ने श्रीलंका को एसएससी में तीसरे और अंतिम टेस्ट में 117 रन से हराकर इस देश में 1993 के बाद पहली सीरीज जीती. कोहली ने कप्तान के रूप में पहली सीरीज जीती है और कप्तान ने जिस तरह टीम को संभाला उससे गावस्कर संतुष्ट हैं.

गावस्कर ने कहा, ‘वह बेहद सक्रिय टेस्ट कप्तान हैं जो बेहद महत्वपूर्ण है. वह चीजों को करने की योजना बनाता है और कभी कभी ऐसा नहीं होता क्योंकि यह खेल की प्रकृति है. लेकिन आप देख सकते हैं कि इस दौरान जब वह गेंदबाजी में बदलाव करता है, आप उसके क्षेत्ररक्षण सजाने के तरीके में देख सकते हैं, वह कुछ करने की कोशिश करता रहता है, एक भी लम्हा ऐसा नहीं आता जब वह मैच को अपनी पहुंच से बाहर जाने दे.’

उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण चीज है. वह कुछ करने की कोशिश करता रहता है जिससे कि विरोधी टीम हताश हो और वह मजबूत स्थिति में आए और यह बेहद फायदे की स्थिति है. बेशक जब मजबूत टीमों के खिलाफ खेल रहे हो तो आसानी से सफलता नहीं मिलती और तब परीक्षा होती है लेकिन शुरुआती संकेत काफी उत्साहजनक हैं.’

Advertisement

इस बीच गावस्कर ने मैदान पर अनावश्यक आक्रामकता दिखाने के लिए तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सीख भी दी जिन्होंने मैच में आठ विकेट चटकाए. उन्होंने कहा, ‘गुस्से वाला तेज गेंदबाज जरूरी है क्योंकि वह आकर पूरी जान लगाकर गेंदबाजी करता है और अपना सब कुछ झोंक देता है. बल्लेबाज को आउट करने का लक्ष्य पूरा होने के बाद उसे अपनी आक्रामकता को नियंत्रित कर देना चाहिए. नाराजगी की जगह जश्न को ले लेनी चाहिए. नाराजगी इतनी नहीं बढ़नी चाहिए की भद्दी स्थिति पैदा हो जाए. अगर यह संतुलन बनाए रखा गया तो गुस्से वाला तेज गेंदबाज होने में कोई परेशानी नहीं है.’

Advertisement
Advertisement