विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में अब तक शानदार प्रदर्शन किया हैं. टीम ने आठ में से पांच मैच जीते हैं.
हालांकि गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. चैलेंजर्स के पास अभी भी प्ले ऑफ जगह बनाने के लिए अच्छे अवसर हैं. वह फिलहाल तीसरे स्थान पर है.
इस बीच कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह वीडियो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार के मैच से पहले का है. खुद को तरोताजा रखने के लिए वह मैदान पर डांस करते दिखे.
King Kohli Dance.😍😍😍
— 𝙑𝙞𝙧𝙖𝙩 𝙆𝙤𝙝𝙡𝙞 𝙏𝙧𝙚𝙣𝙙𝙨 * (@Trend_VK) October 15, 2020
Quote the Tweet and Say How is it... #ViratKohli @imVkohli #PlayBold #RCBvKXIP pic.twitter.com/lUGPp3mzJg
दरअसल, मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली ने अपने कुछ डांसिंग मूव्स दिखाए. उनका यह वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
स्टार स्पोर्ट्स पर प्री-मैच शो में यह वीडियो दिखाया गया था. जिसमें एंकर ने यह कहते हुए दर्शकों का ध्यान खींचा था- 'वह डांस कर रहे हैं... आज के मैच में उतरने से पहले एन्जॉय कर रहे हैं.. वो देखो, वो देखो... '
आखिरकार किंग्स इलेवन पंजाब ने यह रोमांचक मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. मैच में 39 गेंदों में 48 रन बनाने वाले कोहली ने कहा, ‘किंग्स इलेवन पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम इस मुकाबले में बेहतर स्थिति में नहीं थे.’