scorecardresearch
 

सहवाग का आईपीएल के पहले मैच में खेलना संदिग्ध

दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स की टीम की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. पहले चोट के कारण कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए और अब आईपीएल के पहले मैच में वीरेंद्र सहवाग का खेलना भी मुश्किल लग रहा है.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स की टीम की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. पहले चोट के कारण कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए और अब आईपीएल के पहले मैच में सहवाग का खेलना भी मुश्किल लग रहा है.

Advertisement

पीठ के दर्द के कारण स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. कोच एरिक सिमंस ने कहा, 'सहवाग के पीठ में तकलीफ है. हमें नहीं पता कि वह कब टीम से जुड़ेंगे. उनके आने के बाद ही फैसला लिया जायेगा.' टीम में पिछले सत्र के परपल कैपधारी मोर्नी रिपीट मोर्नी मोर्कल भी नहीं है जो दक्षिण अफ्रीका में घरेलू टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं.

सिमंस ने कहा, 'कल मोर्कल की टीम सेमीफाइनल खेलेगी और यदि वे फाइनल (7 अप्रैल) में पहुंचते हैं तो मोर्कल अगला मैच भी नहीं खेल सकेंगे.' इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन भी घुटने की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हैं. वहीं जेसी राइडर एक झगड़े में लगी चोट के कारण पूरा सत्र नहीं खेल पायेंगे.

Advertisement
Advertisement