scorecardresearch
 

भले ही टीम इंडिया में नहीं है वीरू, पर सर्च इंजन पर हैं नंबर वन

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर रहने के बावजूद धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इंटरनेट पर सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. गूगल ने बुधवार को यह घोषणा की.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर रहने के बावजूद धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इंटरनेट पर सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. गूगल ने बुधवार को यह घोषणा की.

Advertisement

गूगल ने पिछले एक महीने के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि टीम से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों में सहवाग और गौतम गंभीर को इंटरनेट पर सर्च करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. नेशनल टीम में वापसी करने की कोशिश में लगे सहवाग और गंभीर के अलावा सुरेश रैना तीसरे सर्वाधिक सर्च किए गए खिलाड़ी रहे.

गूगल ने बताया, 'अधिकांश खेल विशेषज्ञ भले सहवाग की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर संदेह जता रहे हों, लेकिन सहवाग के प्रशंसक लगातार इंटरनेट पर उन्हें सर्च कर रहे हैं और उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं.'

बयान के अनुसार, 'राष्ट्रीय टीम में वापसी की राह देख रहे स्टार खिलाड़ियों में सहवाग इंटरनेट पर सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी हैं.' इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाने वाले कप्तान गौतम गंभीर भी राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि गंभीर को अगले वर्ष होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए टीम में वापसी का प्रबाल दावेदार माना जा रहा है और उनके समर्थक भी इंटरनेट पर उनके साथ हैं.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम में पहली बार शामिल किए जाने के बाद स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के भी इंटरनेट पर समर्थकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

Advertisement
Advertisement