पांच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में आखिरकार जीत मिल ही गई. आनंद ने टूर्नामेंट के चौथे दौर में मौजूदा विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराया जिसके बाद वो संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
आनंद ने कार्लसन को हराया
पहले तीन दौर में लगातार बाजी ड्रॉ खेलने वाले आनंद ने कार्लसन को खेल के सभी विभागों में पछाड़कर जीत दर्ज की जिससे उनके संभावित चार में से 2.5 अंक हो गए हैं. आपको बता दें कि ग्रैंड चेस टूर के एक हिस्से के तौर पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव ने आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को हराकर चार दौर में तीसरी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त बना ली है.
ज्यादातर बाजियां रहीं ड्रॉ
रूस के अलेक्जेंडर ग्रिस्चुक ने स्थानीय खिलाड़ी जोन लुडविग हैमर को हराकर पहली जीत दर्ज की, जबकि चौथे दौर की अन्य बाजियां बराबरी पर छूटीं. नीदरलैंड के अनीश गिरी ने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से जबकि इटली के फाबियानो कारूआना को फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव से ड्रॉ खेला. तीन लाख पांच हजार डालर की इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में पांच राउंड का खेल बाकी रहते टोपालोव 3.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर जबकि नाकामुरा उनसे आधा अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं. आनंद और गिरी 2.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.
इनपुट: भाषा