विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने यहां ज्यूरिख शतरंज चैलेंज टूर्नामेंट के पहले दौर में इटली के फैबिनो कैरुअन से आसान ड्रा खेला.
साल के अपने तीसरे सुपर टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आनंद काले मोहरों से खेले. इस भारतीय खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया और करूआना को रक्षात्मक खेलने पर मजबूर किया. हालांकि इटली का खिलाड़ी मुकाबला ड्रा कराकर बराबर अंक हासिल करने में सफल रहा.
चार खिलाड़ियों के इस डबल राउंड रोबिन टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में रूस के व्लादिमीर क्रामनिक और इस्राइल के बोरिस गेलफैंड के बीच मुकाबला भी ड्रा रहा, जिससे पहले दौर के बाद चारों खिलाड़ियों के आधा आधा अंक हैं.