scorecardresearch
 

आनंद ने रियाद में लहराया परचम, वर्ल्ड रैपिड शतरंज खिताब जीता

15 दौर के बाद आनंद 6 जीत और 9 ड्रॉ के बाद अपराजेय रहे.

Advertisement
X
विश्वनाथन आनंद
विश्वनाथन आनंद

Advertisement

विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद विश्वनाथन आनंद ने शानदार लय बरकरार रखते हुए रियाद में विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप खिताब जीत लिया.

आनंद ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को नौवें दौर में हराकर 2013 विश्व चैंपियनशिप में मिली हार का बदला चुकता कर लिया. उन्होंने 2013 में यह खिताब कार्लसन को गंवाया था, जबकि 2003 में उन्होंने फाइनल में ब्लादीमिर क्रामनिक को हराकर खिताब जीता था.

वह आखिरी पांच राउंड की शुरुआत के वक्त संयुक्त दूसरे स्थान पर थे, जब रूस के ब्लादीमिर फेडोसीव और इयान नेपोम्नियाश्चि के भी 15 में से 10. 5 अंक थे. आनंद ने टाइब्रेकर में फेडोसीव को 2.0 से हराकर खिताब जीता.

आनंद ने 14वें राउंड में सफेद मोहरों से रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक को हराने से पहले दो ड्रॉ खेले. दूसरी ओर कार्लसन को रूस के ब्लादीस्लाव अर्तेमीव ने ड्रॉ पर रोका, जिससे आनंद उनके साथ संयुक्त शीर्ष पर आ गए.

Advertisement

आखिरी दौर में आनंद ने चीन के बू शियांग्जी से ड्रॉ खेला, जबकि कार्लसन को ग्रिसचुक के हाथों अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी. 15 दौर के बाद आनंद 6 जीत और 9 ड्रॉ के बाद अपराजेय रहे.

Advertisement
Advertisement