पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप थामने वाले सर आइसैक विवियन एलेक्सेंडर रिचर्ड्स वन डे क्रिकेट के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं. एक क्रिकेट पत्रिका की वोटिंग में विव रिचर्ड्स को यह खिताब मिला है. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम शुमार है.
ज्यूरी सदस्यों की वोटिंग में रिचर्ड्स को 29 वोट मिले. सबसे नजदीकी टक्कर दूसरे और तीसरे पायदान के लिए थी. सचिन तेंदुलकर और वसीम अकरम के बीच महज दो अंकों का अंतर था. बाजी सचिन ने मारी. ज्यूरी की चौथी पसंद एडम गिलक्रिस्ट और पांचवी महेंद्र सिंह धोनी हैं.
जाने माने क्रिकेटरों, कमेंटटेरों और क्रिकेट पर लिखने वालों की मिलीजुली ज्यूरी ने रिचर्ड्स को 179 अंक दिए. सचिन को 68 और अकरम को 66 प्वॉइंट मिले. एडम गिलक्रिस्ट ने 29 अंक बटोरे, वहीं धोनी की झोली में 25 प्वॉइंट्स गिरे.
पचास ज्यूरी सदस्यों में इयान चैपल, क्लाइव लॉयड, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, कमेंटेटर टोनी कोजियर, मार्क निकोलस, संजय मांजरेकर और मशहूर लेखक माइक कोवार्ड, सुरेश मेनन, माइक सेल्वे शामिल थे.