मुक्केबाजी विश्व के बाहर अनजान थाईलैंड के वेनहेंग मेनायोथिन महान मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर के 50 फाइट तक अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक जीत दूर हैं, जो उन्हें खेल के महानतम खिलाड़ियों के बीच जगह दिलाएगा.
पांच फीट दो इंच लंबे और मात्र 47.5 किग्रा के वेनहेंग कद में कम लंबे, कम वजन वाले और मेवेदर से कहीं कम कमाने वाले हैं. मेवेदर पिछले साल संन्यास से वापसी करते हुए एमएमए स्टार कोनॉर मैक्ग्रेगोर से भिड़े थे. इस फाइट में मेवेदर पर 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 3832 करोड़ रुपये दांव पर रहा था.
वेनहेंग के पास अब मेवेदर के 50-0 के रिकॉड की बराबरी करने का मौका है. वेनहेंग का 50वां मुकाबला अप्रैल या मई में पनामा के लिराय एस्ट्राडा के खिलाफ थाईलैंड में होगा.