मुंबई और सौराष्ट्र के बीच 26 से 30 जनवरी के बीच होने वाला रणजी ट्राफी फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने सोमवार को कहा, 'मुंबई 2012-13 रणजी ट्राफी का फाइनल सौराष्ट्र के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेलेगा.' इस मैच के लिये के हरिहरण और ओ नंदन को मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है. वीरेंद्र शर्मा तीसरे अंपायर और कर्नल चिन्मय शर्मा मैच रेफरी होंगे. इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा.